Suicide Or Murder: अब मुर्दा खोलेगा राज! कब्र से बाहर निकाली गई युवक की लाश, हत्या की आशंका पर पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम

Friday, Dec 26, 2025-11:23 AM (IST)

Saraikela-Kharsawan News: झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के एक वन क्षेत्र में पुलिस ने बीते गुरुवार को एक युवक का शव कब्र खोद कर निकाला। पुलिस को आशंका है कि युवक की हत्या कर शव को दफना दिया गया था। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

शव को कब्र से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
आदित्यपुर पुलिस थाना क्षेत्र के शिवनारायणपुर के लोगों ने जमीन के नीचे से पैर निकलते हुए देखे और पुलिस को इसकी सूचना दी। आदित्यपुर पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी बिनोद तिर्की के नेतृत्व में एक पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और एक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में शव को कब्र से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल से पास के तालाब तक खून के धब्बे मिलने के दौरान एक टोपी, आधा जला हुआ आधार कार्ड और एक बैंक पासबुक बरामद की।

प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत होता है
तिर्की ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत होता है। उन्होंने कहा, “हमने पीड़ित की पहचान कर ली है और जांच शुरू कर दी है। ऐसा लगता है कि हत्या कल रात हुई थी।” पीड़ित की उम्र 20 वर्ष के आसपास थी। वह आदित्यपुर में एक मोटरसाइकिल के शोरूम में काम करता था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static