"इलाज के लिए मदद करे सरकार, अब बेहद मुश्किल होता जा रहा...", बीमार बेटी के बेबस पिता की गुहार

Saturday, Dec 13, 2025-03:40 PM (IST)

Dhanbad News: झारखंड के धनबाद से एक पिता की बेबसी सामने आई है जहां एक पिता के लिए अपनी बेटी की बीमारी का इलाज कराना चुनौती बन गया है। वहीं, मजबूर पिता ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है।

"हालात ऐसे हो गए हैं कि रोज लगने वाले इंजेक्शन..."
दरअसल, जिले के चिरकुंडा स्थित बाबुडंगाल मोड़ निवासी इन्द्रजीत चक्रवर्ती की 16 वर्षीय बेटी राज नंदिनी ब्लीडिंग और गंभीर गाइनेकोलॉजिकल की समस्या से जूझ रही है। इतना ही नहीं उसे अस्थमा, लिवर से जुड़ी बीमारी और गले में गांठ जैसी समस्याएं भी हैं। वर्ष 2023 में उसे ब्रेन अटैक भी आया था। कई सालों से पिता बेटी का महंगा इलाज करा रहे हैं। इन्द्रजीत दिन-रात अपनी बेटी की देखभाल करते रहते हैं, जिस वजह से वे काम भी नहीं कर पा रहे हैं। बेटी के इलाज की वजह से इन्द्रजीत कर्जे में भी डूब गए। इन्द्रजीत बताते हैं कि हालात ऐसे हो गए हैं कि रोज लगने वाले इंजेक्शन और जरूरी दवाइयों की व्यवस्था करना भी अब बेहद मुश्किल होता जा रहा है।

"सरकार मदद करे"
इन्द्रजीत ने सरकार और संबंधित विभागों से मदद की अपील करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग, मुख्यमंत्री राहत कोष या किसी भी सरकारी सहायता योजना के माध्यम से इस परिवार को तत्काल मदद उपलब्ध कराई जाए, ताकि बच्ची का इलाज समय पर हो सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static