Jharkhand News: गोड्डा में शादी वाले घर से 40 वर्षीय व्यक्ति की मिली लाश, घटनास्थल से Suicide Note की जगह मिला ये सामान

Saturday, Dec 13, 2025-10:29 AM (IST)

रामगढ़/गोड्डा: झारखंड के गोड्डा जिले में स्थित एक विवाह घर में शुक्रवार को बिहार निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति मृत पाया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, बिहार के मुंगेर जिले के शामपुर निवासी विजय कुमार सिंह (40) का शव गोविंदपुर स्थित ‘सिंह मैरिज हॉल' के एक बंद कमरे में मिला।

जहर और शराब की खाली बोतलें बरामद
मेहरमा पुलिस थाना के प्रभारी सौरभ कुमार ठाकुर ने बताया, ‘‘प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है, लेकिन घटनास्थल से कोई ‘सुसाइड नोट' नहीं मिला। घटनास्थल से जहर और शराब की खाली बोतलें बरामद की गई हैं।'' वहीं, एक अन्य घटना में रामगढ़ जिले से लापता व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव उसके घर के पास तालाब में मिला। पुलिस ने बताया कि रामगढ़ छावनी क्षेत्र निवासी सोनू कुमार 17 सितंबर से लापता था। कुमार का शव उसके घर से लगभग 500 मीटर दूर स्थित धंधर पोखर से बरामद किया गया।

एक व्यक्ति गिरफ्तार
अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) परमेश्वर प्रसाद ने बताया, ‘‘कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी गई और शव को तालाब में फेंक दिया गया।'' पुलिस ने बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि, चल रही जांच का हवाला देते हुए उसने विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static