झारखंड में सनसनीखेज वारदात, मुर्गों की लड़ाई देखने गए युवक को गोलियों से भूना; हत्या से दहल उठा इलाका

Thursday, Dec 25, 2025-09:52 AM (IST)

Jharkhand Crime News: झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में 35 वर्षीय एक व्यक्ति की बुधवार शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। 

अधिकारी ने बताया कि विजय तिर्की चांदिल थाना क्षेत्र के चिलगु में मुर्गों की लड़ाई देखने गया था, तभी वहां पहले से इंतजार कर रहे हथियारबंद लोगों ने उस पर गोलीबारी शुरू कर दी। अधिकारी के मुताबिक, विजय आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त था। उन्होंने बताया कि हमलावरों ने विजय को कई गोली मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

अधिकारी के अनुसार, विजय की व्यक्तिगत दुश्मनी या गैंगवार के कारण हत्या किए जाने की आशंका है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने कुछ संदिग्धों की पहचान कर ली है। उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static