2 भाईयों के लिए युवक ने जोखिम में डाली अपनी जान...मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर किया शांत
Saturday, May 03, 2025-03:31 PM (IST)

Giridih News: अब तक हमने भाईयों को जमीन के लिए एक -दूसरे के खून के प्यासे बनते हुए देखा था या भाई-भाई में जमीन को लेकर विवाद देखा था, लेकिन एक भाई अपने 2 भाईयों के लिए अपनी जान जोखिम में डाल सकता है यह हमने शायद ही देखा हो। ताजा मामला झारखंड के गिरिडीह से आया है जहां एक भाई ने अपने 2 भाईयों के लिए अपनी जान जोखिम में डालने की कोशिश की।
हाईटेंशन तार पर चढ़कर युवक ने 2 घंटे तक किया हाईवोल्टेज ड्रामा
मामला जिले के थाना क्षेत्र के मुंडरो का है। बताया जा रहा है कि बीते शुक्रवार को एक युवक विद्युत प्रवाहित हाईटेंशन तार में चढ गया और जोर-जोर से शोर मचाने लगा। युवक टावर से नीचे कूदने की धमकी देने लगा। मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। करीब 2 घंटे तक युवक ने हाईवोल्टेज ड्रामा किया। लोगों द्वारा कहने पर जब युवक नीचे नहीं आया तो घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर टावर की लाइन कटवाई। इसके बाद समझा बुझाकर युवक को टावर से नीचे उतारा।
युवक का कहना है कि उसके बड़े भाई का नाइजर में अपहरण हो गया है। उससे कई दिनों से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है और दूसरा भाई बीते दिनों कानपुर में बिजली पोल से गिरकर घायल हो गया है। इससे परेशान होकर वह बिजली टावर पर चढ़ गया।