बहन के घर से लौट रहे भाईयों को तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, तीनों ने मौके पर तोड़ा दम
Monday, Apr 28, 2025-05:03 PM (IST)

Gumla News: झारखंड के गुमला में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है जिसमें 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामला जिले के टोटो थाना क्षेत्र अंतर्गत खरका चौक के पास का है। बताया जा रहा है कि तीनों युवक अपनी बहन के घर गए हुए थे। खाना खाने के बाद वह अपने घर वापस लौटने लगे। रात होने के कारण बहन और उसके ससुराल वालों ने युवकों को वापस लौटने को मना किया, लेकिन युवकों ने उनकी एक न सुनी। तीनों युवक रात को ही वहां से चल दिए।
इस दौरान एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे तीनों की ही मौके पर मौत हो गई। तीनों मृतकों की उम्र 18 साल बताई जा रही है। घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मृतकों के घर में मातम छा गया है।