19 साल के मजदूर को दिल दे बैठी होटल की मालकिन, पति ने घर से निकाला तो पहुंच गई प्रेमी के घर, बोली- मैं यहीं रहूंगी

Saturday, May 03, 2025-04:28 PM (IST)

Giridih News: झारखंड के गिरिडीह से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां 19 वर्षीय युवक से केरल के होटल की मालकिन को प्यार हो गया। महिला युवक के प्यार में इस कदर पागल है कि वह युवक के लिए अपने पति और 3 बच्चों को छोड़कर चली आई।

मामला जिले के खोरीमहुआ अनुमंडल के अंतर्गत बैरिया के निकट सोना पहाड़ी गांव का है। बताया जा रहा है कि यहां का रहने वाला सरफुद्दीन नामक 19 वर्षीय युवक केरला के एक होटल में मजदूरी करता था। इस दौरान 30 साल की होटल की मालकिन को उससे प्यार हो गया। इसकी भनक महिला के पति को लग गई जिसके बाद दोनों में काफी झगड़ा हुआ। इसके बाद महिला के पति ने उसे घर से निकाल दिया। महिला के 3 बच्चे भी हैं। प्रेमी सरफुद्दीन ने महिला से कोडरमा आकर रुकने को कहा। महिला ने कोडरमा में आकर 4 दिनों तक अपने प्रेमी का इंतजार किया, लेकिन प्रेमी का कुछ भी अता- पता नहीं है जिसके बाद महिला सरफुद्दीन के घर बैरिया पहुंच गई। यहां महिला ने सरफुद्दीन के घर बवाल काटा हुआ है।

महिला का कहना है कि जब तक तब सरफुद्दीन नहीं आएगा तक मैं नहीं जाऊंगी, मैं उसी के घर पर ही रहूंगी। वहीं, परिजनों का भी सरफुद्दीन से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static