"आज-कल मैं कलमा सीख रहा हूं, पता नहीं कब जरूरत पड़ जाए", निशिकांत दुबे के इस ट्वीट पर यूजर्स ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

Thursday, Apr 24, 2025-04:24 PM (IST)

Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के लोकप्रिय पर्यटन स्थल पहलगाम में बीते मंगलवार की दोपहर आतंकियों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर दी, जिसमें बेगुनाह लोगों की जान चली गई। इस आतंकी हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। इस हमले के बाद लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया है। वहीं, झारखंड के गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे में भी डर का माहौल दिख रहा है।

निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, आजकल मैं कलमा सीख रहा हूं, पता नहीं कब जरूरत पड़ जाए। निशिकांत दुबे ने लिखा, "अशहदु अल्लाह इल्लाह इल्लल्लाहु वह दहु ला शरी-क लहू व अशदुहु अन्न मुहम्मदन अब्दुहु व रसूलुहु ” आजकल कलमा सीख रहा हूं, पता नहीं कब जरूरत पड़े।"

निशिकांत दुबे के इस ट्वीट के बाद लोगों ने कई सारे कमेंट किए हैं। एक यूजर ने कहा कि यानि तुमने स्वीकार कर लिया है कि तुम्हारे दल की सरकार इस देश के नागरिकों की सुरक्षा नहीं कर सकती ! तुमने स्वीकार कर लिया कि कोई भी आतंकी देश में घुस जाएगा, नागरिकों को कत्ल करेगा। वो कैसे आया? कहां ट्रेनिंग पाया? कैसे उसे हथियार मिले? यह सब पता करने में तुम्हारी सरकार नाकाम है! दूसरे यूजर ने कहा कि आपका का मतलब है, बीजेपी सरकार लोगों को सुरक्षा देने मे नाकाम है।

एक अन्य यूजर ने कहा कि भाजपा के मंत्री निशिकांत दुबे ने नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर टारगेट करते हुए ट्वीट किया है, जिसका अर्थ है नरेंद्र मोदी और अमित शाह के रहते हुए भारत में ऐसे आतंकवादी हमले होते रहेंगे इसलिए सरकार से उम्मीद मत करो और कलमा सिख लो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static