"मोदी सरकार आने वाले समय में जम्मू-कश्मीर को आतंकवादी मुक्त करेगी", पहलगाम अटैक पर बोले रघुवर दास
Wednesday, Apr 23, 2025-06:48 PM (IST)

Pahalgam Attack: पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जम्मू-कश्मीर के लोकप्रिय पर्यटन स्थल पहलगाम में हुए आतंकी हमला की कड़ी निंदा की है। रघुवर दास ने अपने एग्रिको निवास स्थान पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पाक प्रायोजित मजहबी आतंकवादियों द्वारा पहलगाम में निर्दोष लोगों की धर्म पूछ कर हत्या कर दी गई। इससे पूरा देश मर्माहत है।
"धारा 370 हटने के बाद कश्मीर में खुशहाली और शांति थी"
रघुवर दास ने कहा कि धारा 370 हटने के बाद कश्मीर में खुशहाली और शांति थी। उसे अशांत करने की कोशिश की गई है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार आने वाले समय में जम्मू- कश्मीर को आतंकवादी मुक्त करेंगे। दास ने कहा कि केंद्र सरकार इस मामले को लेकर काफी गंभीर है। उन्होंने मृतक की आत्मा की शांति की प्रार्थना की और कहा कि घायलों को शक्ति मिले, वह स्वस्थ हो, ईश्वर से यही प्रार्थना है। एक प्रश्न के जवाब में रघुवर दास ने कहा कि अमरनाथ की यात्रा में केंद्र सरकार अपने आने वाले सैलानियों को सुरक्षित दर्शन करवाएगी।