"राष्ट्र सेवा की दिशा में पहला कदम मतदान है", मुख्य निर्वाचन आयुक्त बोले- जब भी चुनाव हो मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए
Sunday, Apr 13, 2025-05:21 PM (IST)

रांची: मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार ने रांची में पत्रकारों से कहा कि राष्ट्र सेवा की दिशा में पहला कदम मतदान है। कुमार ने कहा कि जब भी चुनाव हो, पात्र नागरिकों को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।
कुमार ने कहा, ‘‘राष्ट्र सेवा की दिशा में पहला कदम मतदान है। वोट डालने के लिए व्यक्ति का मतदाता सूची में नाम दर्ज कराना जरूरी है। भारत का कोई भी पात्र नागरिक जो 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुका है, उसे मतदान से वंचित नहीं रहना चाहिए।'' मुख्य निर्वाचन आयुक्त झारखंड के तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को रांची पहुंचे थे। उन्होंने कहा, ‘‘जब भी चुनाव होता है, मतदाताओं को मतदान अवश्य करना चाहिए।''
कुमार ने कहा कि निर्वाचन आयोग हमेशा मतदाताओं के साथ खड़ा रहा है और आगे भी खड़ा रहेगा। इससे पहले उन्होंने रांची के बाहरी इलाके दशम फॉल में बूथ स्तरीय अधिकारियों (बीएलओ) के साथ एक चर्चा की। बीएलओ ने मतदान के दौरान दूरदराज और दुर्गम क्षेत्रों में अपने अनुभव और प्रयासों को साझा किया। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने चुनाव के दौरान घर पर सर्वेक्षण, बीएलओ ऐप, मतदान समय प्रबंधन और अन्य संबंधित मामलों में बीएलओ के अनुभवों के बारे में भी जाना।