"EVM पूरी तरह सुरक्षित", मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा- इससे छेड़छाड़ करना संभव नहीं

Saturday, Apr 12, 2025-04:28 PM (IST)

रामगढ़: मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) ‘‘सुरक्षित'' हैं और इनसे ‘‘छेड़छाड़'' करना संभव नहीं है।

कुमार ने कहा कि भारत में इस्तेमाल की जाने वाली ईवीएम को इंटरनेट, ब्लूटूथ या इंफ्रारेड से नहीं जोड़ा जा सकता और इसके साथ छेड़छाड़ करना किसी भी तरह से संभव नहीं है। झारखंड के रामगढ़ जिले में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कुमार ने कहा, ‘‘ईवीएम की कानूनी पड़ताल की जा चुकी है। भारत में इस्तेमाल होने वाली ईवीएम को न तो इंटरनेट, ब्लूटूथ या इंफ्रारेड से जोड़ा जा सकता है। ईवीएम को किसी भी तरह से किसी चीज से नहीं जोड़ा जा सकता। इसके साथ छेड़छाड़ करना संभव नहीं है। इसलिए, भारत की ईवीएम पूरी तरह सुरक्षित हैं।''

बता दें कि झारखंड के तीन दिवसीय दौरे पर बीते शुक्रवार शाम को मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार रांची पहुंचे। शनिवार को सीईसी ने रामगढ़ में 55 ‘वॉलेंटियर' से बातचीत की, जिन्होंने पिछले साल लोकसभा और विधानसभा चुनावों में हिस्सा लिया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static