Pahalgam Attack: पहलगाम में आतंकी हमले के बाद Ranchi में भारी रोष, मारे गये पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के लिए निकाला जाएगा कैंडल मार्च

Wednesday, Apr 23, 2025-04:40 PM (IST)

Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के लोकप्रिय पर्यटन स्थल पहलगाम में बीते मंगलवार दोपहर आतंकियों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर दी, जिसमें 26 बेगुनाह लोगों की जान चली गई। आतंकियों ने धार्मिक पहचान पूछ-पूछकर लोगों को पर गोलियां बरसाई। इस आतंकी हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। इस हमले को लेकर लोगों में आक्रोश है। वहीं, इस हमले को लेकर झारखंड की राजधानी रांची में विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।

जानकारी के मुताबिक हमले में मारे गये पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के लिए रांची में मशाल जुलूस निकाला जायेगा। राष्ट्रीय युवा शक्ति, झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी, झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा और भारतीय जनता युवा मोर्चा के सदस्य इस जुलूस में शामिल होंगे। उन्होंने विरोध-प्रदर्शन और मशाल जुलूस निकालने की तैयारी कर ली है। राष्ट्रीय युवा शक्ति पार्टी आज शाम 6 बजे जिला स्कूल से परमवीर अल्बर्ट एक्का चौक तक श्रद्धांजलि एवं विरोध मार्च निकालगी। इस दौरान हमले में मारे गये सभी 28 लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए दीप प्रज्ज्वलित की जायेगी।

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा शाम 4:30 बजे आंबेडकर चौक पर पहलगाम आतंकी हमले के जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च का निकाला जायेगा जबकि भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा शाम 5 बजे जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम से मशाल जुलूस निकालने की घोषणा की गई है। वहीं, झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) की ओर से शाम 6 बजे जिला स्कूल से कैंडल मार्च निकाला जायेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static