बोकारो में पुलिस वाहन के धक्के से युवक की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल

Friday, May 09, 2025-05:47 PM (IST)

बोकारो: झारखंड में बोकारो जिले के चास थाना पुलिस के पीसीआर वाहन के धक्के से देर रात्रि 1 व्यक्ति की मौत हो गई और 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि 25 वर्षीय विकास कुमार उर्फ राजा, अनुभव कुमार और शुभम कुमार बीते रात्रि गंतव्य की ओर जा रहे थे, इस वक्त चास थाना के पेट्रोलिंग (पीसीआर) वाहन ने उन्हें धक्का मार दिया। स्थानीय लोगों ने घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने विकास कुमार उर्फ राजा को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है।

बताया जाता है कि तीनों युवक मोटरसाइकिल से जा रहे थे। इसी बीच चास के बिजली ऑफिस के पास पुलिस की पीसीआर वाहन उसे धक्का मारकर भाग गई। इसी दौरान पिंडरा जोरा थाना की पेट्रोलिंग टीम वहां पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से सभी को अस्पताल पहुंचाया। वहीं, मृतक के परिजनों पीसीआर के चालक के खिलाफ गंभीर आरोप लगाकर उसे गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static