बोकारो में बीएसएल ठेका मजदूर ने कूलिंग पौंड में लगाई छलांग, शव बरामद; मामले की जांच में जुटी पुलिस
Tuesday, Dec 30, 2025-04:58 PM (IST)
बोकारो: झारखंड के बोकारो जिले में स्थापित बोकारो स्टील लिमिटेड के कूलिंग पौंड मे ठेका मजदूर हरिशंकर ने छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। हरला थाना पुलिस ने आज यहां बताया कि कूलिंग पौंड से मंगलवार को गोताखोरों की मदद से बोकारो स्टील लिमिटेड (बीएसएल) के ठेका मजदूर हरिशंकर पांडे का शव बरामद किया गया। बीते कल शाम सेक्टर-4 जी निवासी हरिशंकर ने कूलिंग पौंड में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
स्थानीय लोगों ने कूलिंग पौंड के रास्ते में एक लावारिश स्कूटी देखी, जिसकी सूचना हरला थाना पुलिस को मिली। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी खुर्शीद आलम ने स्कूटी की जांच की तो बीएसएल का गेट पास मिला, जिससे मृतक की पहचान हरिशंकर पांडे के रूप में हुई। रात होने के कारण तत्काल रेस्क्यू संभव नहीं हो सका। पुलिस ने एनडीआरएफ और गोताखोरों को बुलाया। मंगलवार को पेटरवार के खेतको से आए गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को कूलिंग पौंड से बाहर निकाला।
हरला थाना प्रभारी खुर्शीद आलम ने बताया, 'यह आत्महत्या का मामला है। कल शाम घटना घटी थी और कल से ही हम रेस्क्यू में जुटे थे। मृतक बीएसएल में ठेका कर्मी था। कारणों की जांच चल रही है, जो पोस्टमॉटर्म रिपोर्ट और अन्य तथ्यों के बाद स्पष्ट हो जाएगी। पुलिस शव को पोस्टमॉटर्म के लिए चास अनुमंडलीय अस्पताल भेजकर मामले की जांच कर रही है।

