Chhapra News: निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान महिला की मौत, आक्रोशित परिजनों ने किया हंगामा

Sunday, Mar 30, 2025-11:29 AM (IST)

Chhapra News: बिहार में सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र में एक निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो गई, जिसके बाद आक्रोशित परिजनो ने जमकर हंगामा किया। 

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि सिवान जिले के भगवानपुरहाट थाना क्षेत्र के हुलेसरा गांव निवासी रमेश यादव की पत्नी मंजू देवी (31) अपने पति के बाहर काम करने के कारण पति की बहन की ससुराल बनियापुर थाना क्षेत्र के कन्हौली संग्राम गांव में रह रही थी, जिसे प्रसव पीड़ा होने पर उसके पति की बहन के ससुराल वाले बनियापुर रेफरल अस्पताल लेकर जा रहे थे। कुछ लोगों ने रेफरल अस्पताल के बदले उसे बनियापुर के निजी अस्पताल जीवन ज्योति में पहुंचा दिया। जीवन ज्योति अस्पताल में प्रसव के दौरान महिला की मौत हो गई। इसके बाद उक्त निजी अस्पताल के कर्मियों ने मृत महिला को एम्बुलेंस से सदर अस्पताल पहुंचाया। यहां मौजूद चिकित्सकों ने भी महिला को मृत घोषित कर दिया। 

मृत महिला के शव को निजी अस्पताल के कर्मियों के द्वारा सिवान ले जाने की कोशिश की गई। इस दौरान मृत महिला के परिजनों से उनका मोबाइल फोन भी निजी अस्पताल के कर्मियों ने छीन लिया। बनियापुर थाना क्षेत्र में एम्बुलेंस के पहुंचने पर मृत महिला के परिजनों ने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिसके कारण निजी अस्पताल के कर्मियों ने शव को एम्बुलेंस में ही छोड़ दिया और वहां से भाग निकले। सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मृतक महिला के परिजनों से मिले आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static