प्रसव के बाद महिला की बिगड़ी तबीयत, खून चढ़ाने के दौरान हुई मौत; परिजनों ने जमकर काटा बवाल

Tuesday, Apr 01, 2025-01:22 PM (IST)

छपरा: बिहार में सारण जिले के भगवान बाजार थाना क्षेत्र में एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान एक महिला की हुई मौत से आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा किया। 

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि काशी बाजार मुहल्ला स्थित एक निजी नर्सिंग होम में सोमवार की देर रात इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई। इस घटना से आक्रोशित परिजनो ने उक्त नर्सिंग होम में जमकर हंगामा किया। निर्जी नर्सिग होम के कर्मचारियों ने इसकी सूचना डायल 112 की टीम को दी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची डायल 112 तथा थाना पुलिस ने आक्रोशित परिजनो को समझाने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। 

सूत्रों ने बताया कि इस मामले में मृतक महिला मकेर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी योगेंद्र मांझी की पत्नी नेहा देवी (25) के परिजनो ने पुलिस को दिए गए आवेदन में कहा है कि करीब डेढ़ माह पहले नेहा ने एक बच्चे को उक्त नर्सिंग होम में जन्म दिया था। उसकी तबीयत खराब होने पर उसे पुन: नर्सिग होम में इलाज के लिए ले जाया गया था। नेहा को खून चढ़ाने जा रहा था, इसी दौरान उसकी मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम रिर्पोट के आधार पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static