केंद्रीय जेल के सजायाफ्ता कैदी की इलाज के दौरान मौत, जमीन संबंधी विवाद के मामले में पिछले 5 महीने से काट रहा था सजा

Friday, Apr 04, 2025-02:15 PM (IST)

Bhagalpur News: बिहार में भागलपुर स्थित शहीद जुब्बा साहनी केंद्रीय कारा के एक सजायाफ्ता कैदी की मौत (Death of The Prisoner) गुरुवार को इलाज के दौरान हो गई।

पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि मृत कैदी की पहचान लड्डू मिस्त्री (65 वर्ष) के रुप में हुई है, जो जिले के गोपालपुर क्षेत्र के मकनपुर गांव का रहने वाला था। जमीन संबंधी विवाद के एक मामले में लड्डू मिस्त्री करीब पांच महीने से जेल में सजा काट था। इधर, कुछ दिनों से वह अस्वस्थ चल रहा था और कल उसकी तबीयत बिगड़ने के बाद कारा प्रशासन ने तुरंत स्थानीय जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया।

सूत्रों ने बताया कि अस्पताल के चिकित्सकों ने लड्डू मिस्त्री का इलाज शुरू किया। लेकिन इस दौरान ही उसकी मौत हो गई। इधर, कारा प्रशासन ने मृत कैदी के परिजनों को इसकी सूचना भेज दी है। जिला प्रशासन की ओर से प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के देखरेख में मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static