सीतामढी में विचाराधीन बंदी की मौत, परिजनों ने काटा बवाल; बोले- जेल में  पिटाई किए जाने के कारण गई जान

Wednesday, May 21, 2025-02:21 PM (IST)

Bihar News: बिहार के सीतामढ़ी की जिला जेल में बंद एक विचाराधीन बंदी की अचानक बीमार पड़ने से मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। 

परिजनों का आरोप - जेल में  पिटाई किए जाने के कारण गई जान

परिजनों का आरोप है कि जेल में पिटाई किए जाने के कारण उसकी मौत हुई। पुलिस ने बताया कि उसे गिरफ्तार किए जाने के बाद 18 मई को स्थानीय अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में रखने के आदेश दिए थे। सदर के उपमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) रामकृष्ण ने बताया, ‘‘जेल के अंदर कैदी की तबीयत अचानक ही खराब हो गई और उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां मंगलवार अपराह्न तीन बजे उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है और पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा।'' 

एसडीपीओ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही हैं। मृतक के परिजन ने आरोप लगाया कि जेल के अंदर उसकी पिटाई की गई जिसके कारण उसकी मौत हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static