बिहार की महिला ने 15 बच्चों को दिया जन्म, 14 की हो चुकी है मौत...वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
Saturday, May 10, 2025-05:15 PM (IST)

Rohtas News: बिहार के रोहतास जिले से एक बेहद चौंका देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अब तक 15 बच्चों को जन्म दिया है। हालांकि, उसके 14 बच्चों की मौत हो चुकी है। वहीं 15वें बच्चे को डॉक्टरों ने बचा लिया है। यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
दरअसल, 15 बच्चों को जन्म देने वाली महिला सैफुल खातून जिले के दिनारा प्रखंड के गोपालपुर की रहने वाली है। बताया जा रहा है कि सैफुल खातून के सभी 15 बच्चे समय से पहले पैदा हुए थे। वहीं कुपोषण और कमजोरी की वजह से 14 बच्चों की मौत हो गई। लेकिन बीते सप्ताह पैदा हुए 15वें बच्चे को डॉक्टरों ने बचा लिया है। हालांकि, इस बच्चे का वजन केवल 500 ग्राम था।
बच्चे के कम वजन को देखते हुए उसे सासाराम सदर अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति में सुधार हुआ और वजन 500 ग्राम से बढ़कर 700 ग्राम हो गया। वहीं अब बच्चे को डिस्चार्ज कर दिया गया है।