बहन को देखकर मारी थी सीटी, देखकर बौखला गया भाई... फिर लिया ऐसा बदला कि जानकर कांप उठेगी रूह

Wednesday, Apr 30, 2025-10:12 AM (IST)

Banka Crime News: बिहार के बांका से एक सनसनीखेज हत्या की वारदात की खबर सामने आई है। दरअसल यहां एक 15 साल के किशोर की हत्या कर दी गई है।

 भाई ने 15 साल के किशोर को मार कर शव पहाड़ी से फेंका

मिली जानकारी के अनुसार, जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र से है। मृतक की पहचान 15 वर्षीय अंशु कुमार के रूप में हुई है। आरोपी शख्स की पहचान राहुल कुमार के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अंशु कुमार 27 अप्रैल से लापता था। परिजनों द्वारा बहुत खोजबीन करने पर भी उसकी कोई खोज-खबर नही मिली। जिसके बाद घरवालों ने उसके लापता होने की सूचना 28 अप्रैल को पुलिस को दी। साथ ही परिजनों ने पुलिस को बताया कुछ दिन पूर्व उसका राहुल कुमार से किसी बात पर विवाद हुआ था। वहीं पुलिस ने घटना की जानकारी होने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए राहुल कुमार को पकड़ा और उससे पूछताछ की। जिसके बाद उसने पुलिस को बताया कि अंशु कुमार उसकी बहन को देखकर टिप्पणी करता, सीटी मारता था। उसको उसकी ऐसी हरकतें पसंद नहीं थी जिस कारण उसने उसकी हत्या कर दी और फिर उसके शव को पहाड़ी से नीचे फेंक दिया ।

वहीं इसके बाद आरोपी की निशानदेही पर पुलिस टीम झरना पहाड़ी पहुंचे और अंशु कुमार का शव बरामद किया। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। फिलहाल पुलिस की गंभीरता से जांच पड़ताल में जुट गई है। घटना के बाद से अंशु कुमार के परिवार वाले सदमे में है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static