दर्दनाक! बीमार पत्नी को देखने घर लौट रहा था युवक, मिलने से पहले ही पति को यूं खींच ले गई मौत; देखने वाले सिहर उठे

Wednesday, Apr 30, 2025-03:04 PM (IST)

Nalanda Road Accident: बिहार के नालंदा से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। वही इस घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।

 मिली जानकारी के अनुसार, घटना बिन्द थाना क्षेत्र के मेन रोड बिहटा-सरमेरा के पास अलीपुर मोड़ की है। मृतक की पहचान 22वर्षीय धर्मवीर कुमार के रूप में हुई है, जबकि घायलों की पहचान पिंटू कुमार और राजू यादव हैं। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक आ रहे थे तभी रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे धर्मवीर कुमार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं अन्य दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि धर्मवीर कुमार पत्नी की तबीयत खराब होने की बात जान बाइक पर सवार होकर दोस्तों के साथ घर वापिस आ रहा था। इस दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। वहीं इस हादसे से परिवार में कोहराम मच गया।

इधर घटना की खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। फिलहाल पुलिस हादसे की छानबीन में जुट गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static