तब होगी कार्रवाई, पहले.......रेप पीड़िता से महिला दरोगा ने की ऐसी डिमांड, जानकर रह जाएंगे दंग
Friday, May 02, 2025-04:40 PM (IST)

Motihari News: बिहार के मोतिहारी में महिला दरोगा की मानवता को शर्मसार करने वाली करतूत सामने आई है। वही इस घटना का ऑडियो भी वायरल हो गया। जांच में ऑडियो की सत्यापन होने पर एसपी ने सख्त कार्रवाई करते हुए महिला दरोगा पिंकी देवी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
कोर्ट खर्च और बोलेरो की मांग की
मिली जानकारी के अनुसार, हरसिद्धि थाना क्षेत्र के एक गांव में 27 अप्रैल को एक युवती के साथ रेप की घटना हुई। वहीं पीड़िता ने थाने में मामला दर्ज कराया तो दरोगा द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। वहीं जब कुछ दिनों बाद सोशल मीडिया पर मामला गरमा गया तो दरोगा ने पीड़िता की मेडिकल जांच कराई। लेकिन दरोगा ने पीड़िता से मेडिकल जांच और कोर्ट में धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराने के एवज में बोलेरो जैसी लग्जरी गाड़ी और कोर्ट खर्च की डिमांड की। जिस पर पीड़िता ने कहा कि वे लोग वित्तीय तौर पर सशक्त नहीं है। वे दरोगा की ये मांग पूरी करने में असमर्थ है। वहीं ये सारी बातें मोबाइल में रिकार्ड हो गई। जिसके बाद दरोगा की ये ऑडियो क्लिप वायरल हो गई।
वहीं मामला प्रकाश के आने के बाद ऑडियों की जांच कराई गई। जांच में ऑडियो सही पाए जाने पर मोतिहारी एसपी ने महिला एसआई को निलंबित कर दिया है।