पिता कर रहा था रेप....दरवाजे पर बैठकर देखती रही सौतेली मां; बिहार में नाबालिग लड़की से हैवानियत

Wednesday, Apr 30, 2025-03:28 PM (IST)

Nawada Crime News: बिहार के नवादा जिले से बाप-बेटी के पवित्र रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है। यहां पर एक हैवान बाप ने अपनी ही मासूम बेटी के साथ रेप किया। हैरान कर देने वाली बात यह है कि पिता ने बच्ची की सौतेली मां की मौजूदगी में इस वारदात को अंजाम दिया। वहीं, पीड़िता ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के रजौली थाना क्षेत्र का है। यहां एक पिता पर अपनी बेटी से दुष्कर्म का आरोप लगा है। यह घटना 9 अप्रैल की बताई जा रही है। पीड़ित नाबालिग लड़की ने अपनी शिकायत में बताया कि 9 अप्रैल को सौतेली मां से कपड़ा जलने को लेकर झगड़ा हुआ था। इसके बाद पिता ने सौतेली मां की मौजूदगी में दुष्कर्म किया। बच्ची रोती चिल्लाती रही, लेकिन मां बचाने नहीं आई। वह दरवाजे पर ही बैठी रही। इतना ही बच्ची को कहा कि किसी को बताया तो जान से मार देंगे।

वहीं, अब पीड़िता ने इस मामले में अपने पिता और सौतेली मां के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है और फिर उसे जेल भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static