बिहार में साढ़े 4 साल की मासूम से हैवानियत, जबरन उठाकर छत पर ले गया युवक...फिर किया गंदा काम

Wednesday, Apr 23, 2025-05:25 PM (IST)

Muzaffarpur Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur ) जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक युवक ने साढ़े चार साल की मासूम के साथ दुष्कर्म (Rape) की घटना को अंजाम दिया है। वहीं, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार (Accused Arrested) कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के औराई थाना क्षेत्र के एक गांव का है। घटना 18 अप्रैल की है। बताया जा रहा है कि साढ़े चार साल की मासूम बच्ची पड़ोस के आंगन में खेल रही थी, तभी गांव का एक युवक आया और बच्ची का हाथ पकड़कर उसे छत पर ले गया। फिर वहां पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। बच्ची ने काफी विरोध किया, वह चीखती-चिल्लाती रही, लेकिन उसका दिल नहीं पसीजा। इतना ही नहीं, फिर उसे बेहोशी की हालत में छोड़कर वहां से फरार हो गया। मां गेहूं काट कर खेत से वापस घर आई तो बच्ची जख्मी हालत में मिली, जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

आरोपी गिरफ्तार
वहीं, इस मामले में पीड़िता की मां ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में मां ने गांव के ही एक व्यक्ति को नामजद आरोपी बनाया है। इधर, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अरविंद कुमार उर्फ कुंडला को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में बच्ची ने बताया कि कुंडला भैया छत पर ले गए और फिर गलत काम किया। फिलहाल बच्ची का इलाज अस्पताल में चल रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static