केस वापस नहीं लेने पर दबंगों ने 4 लोगों पर फेंका एसिड, पीड़ित गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

Saturday, Apr 19, 2025-11:53 AM (IST)

Bihar Crime News: बिहार के समस्तीपुर से एक सनसनीखेज वारदात की  खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां किसी पुराने केस में सुलह ना होने पर दबंगो ने एक महिला समेत चार लोगों पर एसिड फेंक दिया। जिससे चारों लोग गंभीर रूप से झुलस गए। पीड़ितों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पीड़िता को बचाने आए परिवार के लोगों पर भी किया एसिड अटैक

मिली जानकारी के अनुसार,घटना सरायरंजन थाना क्षेत्र के भगवतपुर गांव की है। घटना के संबंध पीड़िता ने बताया कि कुछ साल पहले गांव के ही चंदन, मुन्ना कुमार और धर्मेंद्र उनके घर में बुरे इरादों से आ धमके और अनुचित्त व्यवहार करने लगे। जिसके बाद थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई और अब मामला कोर्ट के विचाराधीन है। वहीं इन लोगों द्वारा अब सुलह का दबाव बनाया जा रहा है। पीड़िता ने बताया कि शुक्रवार शाम में चंदन और मुन्ना उसके घर आ पहुंचे और उसके साथ बदतमीजी करने लगे। साथ ही उस पर एसिड फेंक दिया, जिससे वह झुलस गई। जब वह चिल्लाने लगी तो उसकी चीख-पुकार सुनकर घर के सदस्य भागे आए। जिसके बाद चंदन और मुन्ना ने उन लोगों पर भी एसिड फेंक दिया। वहीं घटना को अंजाम दे दोनों फरार हो गये। आनन-फानन में पीड़ित लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इधर घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static