BJP नेता की बेटी पर एसिड अटैक करने वाले युवक का CCTV फुटेज आया सामने! हाथ में तेजाब ले जाता दिख रहा संदिग्ध
Monday, Apr 07, 2025-11:50 AM (IST)

Begusarai News: बिहार के बेगूसराय में भाजपा नेता (BJP Leader) की बेटी पर एसिड अटैक (Acid Attack) मामले में सीसीटीवी (CCTV) फुटेज सामने आया है, जिसमें एक संदिग्ध तेजाब ले जाते हुए दिख रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि रात करीब पौने दो बजे शख्स हाथ में कुछ सामान लेकर गली से जा रहा है। यह संदिग्ध शख्स मोहल्ले के दो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। बताया जा रहा है कि सीसीटीवी फुटेज पीड़िता के घर से करीब 300 मीटर दूर एक मोहल्ले का है।
सोए अवस्था में किया था एसिड अटैक
बता दें कि घटना जिले के बखरी थाना क्षेत्र के बखरी नगर परिषद वार्ड 23 की है, जहां शनिवार की रात आरोपी ने भाजपा के पूर्व मंडल उपाध्यक्ष संजय सिंह राठौड़ की पुत्री पर देर रात सोए अवस्था में एसिड अटैक कर दिया। इस हमले में युवती झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गई।। एसिड अटैक के बाद लड़की ने चिल्लाना शुरू कर दिया। उसकी आवाज सुनकर परिजन तुरंत लड़की के पास पहुंचे। लेकिन तब तक आरोपी मौके पर फरार हो चुका था। आनन-फानने में परिजनों ने उसे बखरी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं - भाजपा नेता
परिजनों के द्वारा इस घटना की सूचना बखरी थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर बखरी थाने की पुलिस एवं बखरी डीएसपी कुंदन कुमार मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गए। वहीं घटना की गंभीरता को देखते हुए 6 अप्रैल की देर शाम एसपी मनीष ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच की है। इस घटना के संबंध में पीड़िता के पिता संजय सिंह राठौड़ ने बताया है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है, लेकिन इसके बावजूद भी अपराधियों के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है।