अचानक ऊपर से गिरी मौत! पुत्र और पौत्र के साथ बात कर रही थी महिला, हुआ कुछ ऐसा हादसा कि जान चली गई; जानें पूरा मामला
Wednesday, Apr 23, 2025-12:08 PM (IST)

छपरा: बिहार में सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र में बरगद का पेड़ गिरने से एक महिला की दबकर मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए।
नहर के समीप बरगद के पेड़ के नीचे खाट पर बैठी थी महिला
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि तुर्की टोला गांव में नहर के समीप बरगद के पेड़ के नीचे खाट पर बैठकर जगन्नाथ राय की पत्नी सम्पातो देवी (65) अपने पुत्र रामेश्वर राय तथा पौत्र विकास कुमार के साथ बात कर रही थी। इसी दौरान बरगद का पेड़ गिर गया, जिसके नीचे दबकर सम्पातो देवी की मौत हो गई जबकि उसके पुत्र और पौत्र घायल हो गए।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमाटर्म के लिए सदर अस्पताल तथा घायलों को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।