गजब! ऊपर बुर्का, अंदर शराब.... पहले कभी नहीं देखा होगा तस्करी का ऐसा तरीका, पुलिस भी रह गई हैरान

Friday, Apr 18, 2025-04:35 PM (IST)

कटिहार(रजनीश कुमार): बिहार में भले ही पूर्ण शराबबंदी हो लेकिन फिर भी शराब की तस्करी हो रही है। तस्कर नए -नए तरीकों से शराब की तस्करी कर रहे हैं, जिसे देखकर हर कोई हैरत में पड़ जाता है। ताजा मामला कटिहार से आया है, जहां  एक महिला बखूबी अपने शरीर पर शराब के पैकेटों को लपेट ऊपर से काले प्लास्टिक से फिक्स कर बुर्के का नकाब ओढ़ छुपा ले जा रही थी। 

मिली जानकारी के अनुसार , मामला कटिहार के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मनिया रेलवे स्टेशन के समीप की है, जहाँ उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर एक महिला शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला ने पूरे शरीर पर अवैध शराब के पैकेटों को लपेट ऊपर से ब्लैक सेलोटेप से फिक्स कर रखा था। वहीं पुलिस भी ये सब देख दंग रह गई। पूछताछ के दौरान आरोपी महिला ने पश्चिम बंगाल के कुमेदपुर से शराब तस्करी की बात कही। बताया जा रहा है कि लगभग नौ लीटर अंग्रेजी शराब के टेट्रा पैक शरीर पर चिपका रखे थे।

फिलहाल  उत्पाद विभाग ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static