सुपौल में अवैध नेपाली शराब की बड़ी खेप बरामद, SSB जवानों को देख भागे तस्कर...वाहन जब्त

Saturday, Dec 20, 2025-05:57 PM (IST)

Supaul News: बिहार के सुपौल जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सशस्त्र सीमा बल (SSB) की 45वीं वाहिनी, सीमा चौकी न्योर ने अवैध नेपाली शराब की बड़ी खेप बरामद की है।      

एसएसबी के वाहिनी के समादेष्टा गौरव सिंह ने बयान जारी कर कहा कि सूचना मिली थी कि बीओपी नेओर के सीमा स्तंभ संख्या 229/11 के समीप प्रतिबंधित सामान की तस्करी होने वाली है। इसका ध्यान रखते हुए एक गश्ती दल का गठन किया गया था। उन्होंने बताया कि तय स्थान पर खड़े गश्त दल ने सूचना से मेल खाते हुए दो व्यक्तियों को मोटरसाइकिल पर आते हुए देखा, लेकिन गश्ती दल को देखते ही दोने अपनी मोटरसाइकिल छोड़ कर नेपाल की तरफ भाग निकले।

सिंह ने बताया कि पुलिस ने दोनों मोटरसाइकिलों के साथ तीन सौ मिली लीटर की 443 बोतल नेपाली देशी शराब , एक मछली पकड़ने का जाल तथा एक बड़ी एल्यूमिनियम डेगची बरामद की है, जिसे उचित कार्यवाही के बाद थाना आंध्रमठ जिला मधुबनी को सुपुर्द कर दिया गया। गश्ती दल का नेतृत्व एचसी (जीडी) पी. वेंकटप्पा ने किया, जिनके साथ 03 अन्य जवान शामिल थे। सशस्त्र सीमा बल इन दिनों नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करी एवं अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए सतत सतकर्ता एवं प्रभावी कार्रवाई कर रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static