Patna News: पालीगंज में अवैध बालू खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 4 हाइवा ट्रक जब्त
Saturday, Dec 13, 2025-02:26 PM (IST)
Patna News: पटना के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम के निर्देश पर शुक्रवार देर रात पालीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत महाबलीपुर नहर के पास अवैध बालू खनन एवं परिवहन के खिलाफ खनन विभाग और पुलिस की संयुक्त छापेमारी की गई।
चार ट्रकों पर कुल 36 लाख रुपए का दंड
कार्रवाई के दौरान सोन नदी से अवैध रूप से बालू का खनन और परिवहन करते हुए चार हाइवा ट्रक पकड़े गए, जिन्हें जब्त कर वाहन मालिकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। बिहार खनिज नियमावली के तहत सभी चार ट्रकों पर कुल 36 लाख रुपए का दंड लगाया गया है। जिलाधिकारी ने कहा है कि अवैध खनन में संलिप्त लोगों पर अपराध नियंत्रण अधिनियम (सीसीए) के तहत भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ नियमित और सघन अभियान चलाया जा रहा है।
इसके लिए विभागों के बीच समन्वय, विशेष ड्राइव, ड्रोन और हाई- टेक बोट जैसी आधुनिक तकनीकों के उपयोग के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही बालू माफिया और अन्य संगठित अपराधों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

