ऊपर से गुजर गई ट्रेन, बाला भी बांका नही हुआ; जानें कैसे बची जान
Wednesday, Apr 09, 2025-10:04 AM (IST)

Buxar News: "जाको राखे साइयां मार सके ना कोय" वाक्या को सच साबित करने वाली बिहार के बक्सर से घटना सामने आई है। दरअसल यहां एक महिला पर पूरी की पूरी ट्रेन गुजर गई, लेकिन महिला का बाल भी बांका नहीं हुआ। वहीं इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ, जिस देखकर हर कोई अचंभित हो गया।
रेलवे ट्रैक पर सीधे लेट बचाई जान
मिली जानकारी के अनुसार, महिला ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी के नीचे से निकलकर ट्रैक को पार करने की कोशिश कर रही थी, कि तभी ट्रेन अचानक चल पड़ी। महिला जान बचाने के लिए रेलवे ट्रैक पर सीधे लेट गई। जिसके बाद देखते ही देखते महिला के ऊपर से पूरी की पूरी रेलगाड़ी गुजर गई। रेलगाड़ी गुजरने के बाद महिला उठी और सकुशल वहां से चली गई। वहीं इस दृशय को देखकर हर कोई हैरान था। महिला को एक मामूली सी चोट भी नहीं लगी। वहीं ये घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई।