मुख्यमंत्री नलकूप योजना से बदलेगी खेती की तस्वीर, जानें कैसे मिलेगा अनुदान

Thursday, May 22, 2025-05:33 PM (IST)

पटना: सात निश्चय-2 "हर खेत तक सिंचाई का पानी" की परिकल्पना को साकार करने के लिए लघु जल संसाधन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। योजना के तहत कृषकों को निजी नलकूप अधिष्ठापन करने हेतु अनुदान दिया जा रहा है। योजना अंतर्गत कुल 35000 निजी नलकूपों का अधिष्ठापन कराया जाना है। जिससे लगभग 175000 हे० भूमि पर सिंचाई सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। 

PunjabKesari

योजना में अबतक 23397 कृषको ने बोरिंग गाड़कर अपना दावा ऑनलाईन पोर्टल पर अपलोड कर दिया है जिससे 116985 हे० भूमि में सिंचाई क्षमता का सृजन किया गया है। जिनमें से 16100 कृषको को 91.91 करोड रूपये का अनुदान दिया जा चुका है। शेष प्राप्त दावों का युद्धस्तर पर स्थल जांच कर अनुदान का भुगतान किये जाने की प्रक्रिया प्रगति पर है। जिन कृषको ने अभी तक दावा प्रस्तुत नहीं किया है उनसे ऑनलाईन दावा प्राप्त करने हेतु विभाग द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, ताकि योजना के लक्ष्य को ससमय पूरा किया जा सके। योजना अंतर्गत जिन कृषकों के आवेदन स्वीकृत हो गये हैं, वे बोरिंग कर अनुदान हेतु mwrd.bihar.gov.in पर दावा अपलोड कर सकते है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static