Rohtas News:  शॉर्ट सर्किट से झोपड़ी में लगी आग, बुझा घर का चिराग, जिंदा जलने एक साल के मासूम की गई जान

Monday, May 26, 2025-02:41 PM (IST)

Rohtas Crime News: बिहार के रोहतास से एक दिल को झकझोर कर देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल यहां झोपड़ी में आग लगने से 1 साल के मासूम बच्चे की जान चली गई।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना कोचस थाना क्षेत्र के अमौसी डिहरा गांव की है। मृतक बच्चे की पहचान भोला चौहान का बेटे नेपाली कुमार के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बच्चे के माता -पिता किसी काम से घर से बाहर गए हुए थे। मासूम अपनी दादी के साथ घर में था। इस दौरान अचानक झोपड़ी में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे झोपड़ी में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि झोपड़ी कुछ ही मिनटों में जलकर राख हो गई। वहीं इस आग की लपटों की चपेट में आने से मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई।

इधर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं परिवार में चीख-पुकार मच गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static