Rohtas Road Accident: ससुराल से लौट रहे 2 साढू को यूं खींच ले गई मौत, एक ही पल में थम गई सांसे
Tuesday, May 27, 2025-10:56 AM (IST)

Rohtas Road Accident: बिहार में रोहतास जिले के इंद्रपुरी थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई। दोनों रिश्ते में साढू थे। वहीं, इस घटना के मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि सोमवार की देर रात कटार बालू घटना के समीप एक वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। दोनों रिश्ते में साढु थे। मृतकों की पहचान औरंगाबाद जिले के बारुण थाना के रेरिया गांव निवासी मिथिलेश यादव (30) और रोहतास जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के दयालगंज निवासी सुमित यादव (32) के रूप में की गई है।
परिजनों में मचा कोहराम
बताया जा रहा है कि दोनों अपने ससुराल तिलौथू से डेहरी ऑन सोन आ रहे थे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं, घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।