समाज के लिए मिसाल बनी Bihar की यह सास, लोग कर रहे जमकर तारीफ; जानें पूरा मामला

Thursday, May 22, 2025-01:33 PM (IST)

Bihar News: बिहार के सुपौल जिले में एक सास ने अपनी बहू का स्कूल में नामांकन करवाकर एक अनोखी उदाहरण पेश की है। वहीं ये उदाहरण समाज के अन्य लोगों के लिए प्ररेणा का स्त्रोत बनी है।

मिली जानकारी के अनुसार, मामला छातापुर प्रखंड के कटहरा पंचायत स्थित मध्य विद्यालय का है। बताया जा रहा है कि बहू आठवीं कक्षा तक शिक्षा ग्रहण करके आई थी। वहीं बहू ने आगे पढ़ने की इच्छा जताई। जिसके बाद सास बहू की इच्छा पूरी करते हुए स्कूल पहुंची और बहू का स्कूल में नौवीं कक्षा में नामांकन करवाया। जब सास स्कूल में बहू का दाखिला करवाने गई तो इस अनोखे व प्ररेणात्मक दृश्य को स्कूल की एक शिक्षिका ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और इसे बिहार शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर भी अपलोड किया। वहीं सास की इस सकारात्मक एवं अद्भुत सोच की हर तरफ जमकर तारीफ की जा रही है। सास स्वयं भी प्राथमिक विद्यालय में रसोइया के पद पर कार्यरत हैं। सास का कहना है कि वह अपनी बहू को पढ़ा लिखा कर आत्मनिर्भर बनाना चाहती है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static