Bihar Weather: बिहार में अगले 2 दिन इन जिलों में घने कोहरे का अलर्ट, जानें मौसम विभाग का ताजा अपडेट

Sunday, Dec 07, 2025-03:29 PM (IST)

Bihar Weather Update: बिहार में दिसंबर की शुरुआत होते ही कड़ाके की ठंड ने रफ्तार पकड़ ली है। वहीं मौसम विभाग ने बिहार के कुछ जिलों में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है। घने कोहरे के कारण विजिबिलटी में कमी आएगी जिस कारण वाहन चलाने वालों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।

इन जिलों में घने कोहरे का अलर्ट

मौसम विभाग ने बताया है कि अगले दो दिन पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, अररिया, किशनगंज, भागलपुर, बांका, पटना, गया, सासाराम और कैमूर जिलों में घने कोहरे की संभावना है। सुबह घना कोहरा और धुंध छाएगी, द्दश्यता बेहद कम हो जाएगी। साथ ही राज्य में शुष्क मौसम के साथ 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चलने की संभावना जताई गई है। बिहार में रात का तापमान 8 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। वहीं दिन का तापमान 24 से 28 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है।

लोगों को ठंड से बचने की सलाह

किसानों को फसलों को पाला और ठंड से बचाने की सलाह दी गई है। विभाग ने कहा कि मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन ठंड बढ़ने से नुकसान हो सकता है। आम लोगों से अपील है कि सुबह-शाम गर्म कपड़े, ग्लव्स और मफलर पहनें। घने कोहरे और तेज ठंडी हवा का सबसे अधिक असर बच्चों, बुजुर्गों और सुबह-शाम बाहर रहने वाले लोगों पर पड़ रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि अचानक तापमान गिरने से सर्दी, खांसी, सांस की दिक्कत और ब्रेन स्ट्रोक के मामले बढ़ रहे हैं।वाहन चालकों को कोहरे में सावधानी बरतने को कहा गया है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने सर्दी-जुकाम से बचाव के लिए गर्म भोजन करने की आवश्यकता बताया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static