पहले पति को बंधक बनाया, फिर पत्नी के साथ किया घिनौना काम... पटना में महिला के साथ दरिंदगी

Thursday, May 01, 2025-04:11 PM (IST)

Bihar Crime News: बिहार में पटना के बाहरी इलाके शाहपुर में एक महिला के साथ उसके पति के सामने कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। 

पुलिस ने बताया कि महिला बुधवार तड़के शाहपुर डेरा गांव में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अपने पति के साथ घर लौट रही थी, तभी यह घटना घटी। दानापुर के एएसपी भानु प्रताप सिंह ने कहा, ‘‘जब महिला के पति ने तीन राहगीरों से दिघवारा रेलवे स्टेशन का रास्ता पूछा, तो उन्होंने दंपति को उनकी मोटरसाइकिल पर बैठने को कहा। स्टेशन ले जाने के बजाय उन्हें एक सुनसान जगह पर ले जाया गया, जहां बंधक बनाए गए उसके पति के सामने महिला के साथ दुष्कर्म कर आरोपी उन्हें वहीं छोड़कर भाग गए। 

सिंह ने कहा, ‘‘पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मनोज कुमार और मनीष कुमार को बुधवार रात गिरफ्तार कर लिया गया।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static