पटना में शादी के बाद दरिंदगी: स्टेशन छोड़ने के बहाने डांसर से गैंगरेप, पति के सामने की हैवानियत
Thursday, May 01, 2025-08:24 AM (IST)

पटना: राजधानी के दिघवारा थाना क्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। शादी समारोह में प्रस्तुति देने आई एक महिला कलाकार से तीन युवकों ने स्टेशन छोड़ने के नाम पर सुनसान खेत में ले जाकर गैंगरेप किया। पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और एक की तलाश जारी है।
शादी समारोह के बाद लौट रही थी डांसर, रास्ते में दी गई 'लिफ्ट'
मामला मंगलवार रात का है। शंकरपुर गांव में शादी समारोह के दौरान 25 वर्षीय महिला डांसर अपने पति के साथ डांस प्रोग्राम में शामिल हुई थी। अगली सुबह वह अपने पति के साथ दिघवारा रेलवे स्टेशन जाने के लिए निकली। उसी दौरान एक युवक ने उन्हें लिफ्ट देने की पेशकश की।
मकई के खेत में ले जाकर की दरिंदगी, पति को दी गई जान से मारने की धमकी
युवक ने अपने दो साथियों को बुलाया और तीनों ने महिला और उसके पति को सुनसान बधार इलाके में मकई के खेत में ले जाकर महिला के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। विरोध करने पर पिस्तौल तान कर दोनों को धमकाया और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
शिकायत पर दो आरोपी गिरफ्तार, एक अब भी फरार
पीड़िता जब दिघवारा थाने पहुंची, तो उसे शाहपुर थाने भेजा गया। बाद में पीड़िता की शिकायत दर्ज की गई। थाना प्रभारी मनीष कुमार आनंद ने बताया कि आरोपियों में से मनीष और मनोज को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि तीसरे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।