बैंक ऑफ महाराष्ट्र में दिनदहाड़े लूट... 5 करोड़ का सोना और 15 लाख कैश लेकर फरार हुए बदमाश; समस्तीपुर में सनसनी

Wednesday, May 07, 2025-03:46 PM (IST)

Samastipur Crime News: बिहार के समस्तीपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां नगर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने बुधवार को बैंक ऑफ महाराष्ट्र से पांच करोड़ रूपये का सोना और 15 लाख रूपए लूट लिए। वहीं, इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

सूत्रों ने बताया कि नौ की संख्या में अपराधियों ने काशीपुर गांव स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शाखा में धावा बोला। इसके बाद अपराधियों ने बैंक के कर्मचारी और ग्राहकों को हथियार का भय दिखाकर बंधक बना लिया और पांच करोड़ का सोना और 15 लाख रूपये लूटकर फरार हो गए। हालांकि, अपराधियों ने कितनी राशि की लूट की है, इसकी आधिकारिक पुष्टि पुलिस की ओर से नहीं की गयी है। पुलिस लूट की राशि का आकलन कर रही है।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

इधर, घटना की जानकारी के बाद पुलिस के वरीय अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। बैंक परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है। वहीं, इस लूटकांड के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static