बिहार: अब सहकारी बैंक से मिलेगा 5 लाख तक का गोल्ड लोन, साथ में डिजिटल पेमेंट की सुविधा भी

Saturday, May 03, 2025-08:58 PM (IST)

पटना:बिहार राज्य सहकारी बैंक द्वारा राज्य में बैंकिंग सेवाओं के विस्तार तथा व्यवसाय वृद्धि की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की जा रही है। इस क्रम में बैंक द्वारा विभिन्न नई योजनाओं की शुरुआत की जा रही है, तथा आम जनता को सरल एवं सुलभ ऋण सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। इसी कड़ी में दिनांक 05.05.2025 को सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार  के कर कमलों द्वारा "गोल्ड ज्वेलरी लोन योजना" का शुभारंभ किया जाएगा।

गोल्ड ज्वेलरी लोन योजना के अंतर्गत बिहार राज्य सहकारी बैंक अपने ग्राहकों को उनकी स्वर्ण आभूषणों के मूल्यांकन के आधार पर ₹20,000 से ₹5,00,000 तक का ऋण प्रदान कर रही है। ऋण की अवधि एक माह से अधिकतम 12 माह होगी। ऋण की राशि स्वर्ण के मूल्यांकन के आधार पर तय की जाएगी। साथ ही गिरवी रखे आभूषणों के लिए समुचित बीमा व्यवस्था की गई है। ऋण का ब्याज़ दर 9.5% से 10% होगा। समय पर ऋण चुकता करने पर ऋण अवधी बिस्तारित की जा सकेगी

इच्छुक ग्राहक अपने नजदीकी बिहार राज्य सहकारी बैंक की शाखा से संपर्क स्थापित कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इससे घरो में रखे स्वर्ण आभूषण का प्रयोग सार्थक रूप नसे व्यावसयिक एवं निजी वित्तीय कार्यों हेतु किया जा सकेगा तथा आभूषणों को सुरक्षित बैंक लाकर के समान रख कर उनकी सुरक्षा भी निःशुल्क हो जाएगी।

इस अवसर पर मंत्री द्वारा BSCB के "पेमेंट गेटवे" सुविधा का भी उ‌द्घाटन किया जाएगा, जिससे ग्राहकों को डिजिटल माध्यम से लेन-देन की सुविधा प्राप्त होगी तथा बैंकिंग प्रक्रिया और अधिक सरल एवं पारदर्शी बनेगी।

Payment gateway एक डिजिटल सेवा है जिसके द्वारा ग्राहक Credit Card, Debit Card, और UPI जैसे विभिन्न तरीकों का उपयोग करके Online भुगतान कर सकते है। बैंक का अपना Payment gateway होने से बैंक को पूरी भुगतान प्रक्रिया पर नियंत्रण मिलता है एवं ग्राहकों को लेन-देन शुल्क भी कम लगता है। इससे बैंक का अन्य भुगतान अभिकर्ताओं के ऊपर निर्भरता नगण्य हो जाएगी एवं ग्राहकों / लाभुकों को लेन-देन में वित्तीय फायदा होगा ।

बैंक अब अपने Payment gateway को अन्य संस्थाओं एवं विभागीय योजनाओं के वित्तीय प्रयोग हेतु भी उपलब्ध करा पाएगा । इससे बैंक एवं विभाग को बेहतर अधीक्षण एवं सुगम निगरानी में सहूलियत होगी तथा उन संस्थाओं / योजनाओं के क्रियान्वन में गति भी प्राप्त होगी। यह कदम बिहार राज्य सहकारी बैंक के डिजिटल आत्मनिर्भरता एवं बिहार राज्य के आधुनिक विकास में सक्रिय भागीदारी को और अधिक सशक्त करता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static