परिवार के साथ फंक्शन में गया था बैंक मैनेजर, फिर अचानक हो गया लापता; अब कुएं में मिला शव...बॉडी के ऊपर पड़ी थी स्कूटी
Tuesday, Jul 15, 2025-12:32 PM (IST)

Patna Crime News: बिहार में राजधानी पटना के बेउर थाना क्षेत्र से पुलिस ने मंगलवार को आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के मैनेजर अभिषेक वरुण का शव कुएं से बरामद किया है।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि कंकड़बाग निवासी और आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के मैनेजर अभिषेक वरुण (40) रविवार की रात अपने परिवार के साथ किसी कार्यक्रम में गए थे। उनके परिवार के सदस्य घर आ गए। अभिषेक वहीं रूक गए। अभिषेक ने परिवार के सदस्यों को कहा था कि वह बाद में घर आयेंगे। इसके बाद से उनका पता नहीं चल पा रहा था। अभिषेक की खोजबीन की गयी, लेकिन उनका पता नहीं चला। इसके बाद अभिषेक की पत्नी ने कंकड़बाग थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। सूत्रों ने बताया कि मंगलवार सुबह हसनपुरा गांव के समीप खेत में कुएं से अभिषेक का शव बरामद किया गया है। मौके से अभिषेक की स्कूटी को भी बरामद कर लिया गया है। विधि विज्ञान प्रयोगशाला (FSL) की टीम को जांच के लिए बुलाया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
कुएं में मिला शव
पुलिस के अनुसार, सुबह करीब तीन बजे वरुण ने अपनी पत्नी को फोन कर बताया कि वह दुर्घटना का शिकार हो गया है। उसने पत्नी को यह भी बताया कि उसका स्कूटर उसके ऊपर गिर गया था और उसकी चारों ओर दीवारें हैं। उसके बाद, उसका परिवार उससे संपर्क नहीं कर पाया और अगली सुबह परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कहा कि वह मौत के कारणों की जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है। एसडीपीओ ने कहा, ‘‘प्रथम दृष्टया, यह दुर्घटना का मामला प्रतीत होता है।''