घर में साफ-सफाई कर रही थी महिला...अचानक जहरीले सांप ने काटा; मौत
Tuesday, Jul 01, 2025-06:48 PM (IST)

Chhapra News: बिहार में सारण जिले के मकेर थाना क्षेत्र में सर्पदंश से एक महिला की मौत हो गई है।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि खलपुरा गांव निवासी संगीता देवी (45) अपने घर में साफ-सफाई कर रही थी। इसी दौरान विषैले सांप ने उसे डस लिया। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन उसे इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र लेकर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।