ड्यूटी के दौरान सो रहा था गश्ती वाहन का चालक, अचानक पहुंच गए SP, नजारा देख रह गए दंग...तुरंत लिया बड़ा एक्शन

Tuesday, Jun 17, 2025-02:31 PM (IST)

Chhapra News: बिहार में सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने सोमवार की रात में अवतार नगर थाना के गश्ती वाहन के चालक को कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया है। 

SP ने किया दो थानों का औचक निरीक्षण
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को दिघवारा थाना और अवतार नगर थाना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अवतार नगर थाना के गश्ती दल के वाहन चालक मनोज कुमार साह वाहन में सोते हुए पाए गए, जिसके कारण उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर लाइन हाजिर करते हुए उनसे स्पष्टीकरण की मांग की गई है। 

पुलिस अधीक्षक ने दिघवारा थाना के औचक निरीक्षण में थाना प्रभारी और अपर थाना प्रभारी को थाना में उपस्थित देखा, जबकि अन्य कोई भी पुलिस पदाधिकारी और पुलिस कर्मी वहां मौजूद नहीं थे। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। अवतार नगर थाना के औचक निरीक्षण में पुलिस अधीक्षक ने आवेदन पंजी में आम जनता द्वारा दिए गए आवेदन लंबित मिले। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने उक्त आवेदन पंजी को जब्त करने के साथ ही थाना प्रभारी का वेतन रोकने के साथ ही स्पष्टीकरण की मांग की गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static