नदी में खड़ी नाव की पुलिस ने ली तलाशी, मिली ऐसी चीज...देखकर उड़ गए सभी के होश
Thursday, Jul 10, 2025-02:29 PM (IST)

Chhapra Crime News: बिहार में सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद करने के साथ ही एक नाव जब्त की है। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने सबलपुर दियारा क्षेत्र में नदी में खड़ी नाव की तलाशी ली।
वहीं, तलाशी के दौरान नाव से 283.325 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी है। सूत्रों ने बताया कि शराब कारोबारी छापामारी की भनक मिलते ही मौके से फरार हो गये। शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।