VIDEO: PTC का ट्रेनर आदित्य कुमार प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों से ही वसूल रहा था रिश्वत, री मेडिकल के नाम पर चल रहे खेल का SP ने किया भंडाफोड़
Monday, Jul 14, 2025-03:49 PM (IST)
बक्सर: पुलिस में बहाली की प्रक्रिया को लेकर बक्सर में बड़ा खुलासा हुआ है। बक्सर जिले में री-मेडिकल के नाम पर रिश्वत वसूलने का मामला सामने आया है। ये पूरा मामला प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र, यानी पीटीसी बक्सर से जुड़ा हुआ है, यहां नवनियुक्त सिपाहियों से मेडिकल में फिट घोषित करने के बदले रिश्वत ली जा रही थी। इस पूरे मामले पर एसपी शुभम आर्य ने आम जनता से जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया कि कुछ प्रशिक्षक और प्रशिक्षु री-मेडिकल के नाम पर पैसे की वसूली कर रहे थे। उन लोगों को जांच टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.....