बिहार सरकार और मेटा की साझा पहल: सोशल मीडिया और डिजिटल गवर्नेंस पर कार्यशाला आयोजित
Wednesday, Jul 09, 2025-07:11 PM (IST)

पटना:बिहार सरकार के सूचना एवं जन-संपर्क विभाग में मेटा की इंडिया टीम के माध्यम से एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन बुधवार को किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य सरकारी अधिकारियों को सोशल मीडिया के सुरक्षित, प्रभावी और रचनात्मक उपयोग की जानकारी देना था, ताकि वे जनता से बेहतर संवाद स्थापित कर सकें और सरकारी योजनाओं की अधिकतम पहुंच सुनिश्चित कर सकें। इस कार्यशाला में सभी विभागों तथा जिलों में पदस्थापित सहायक निदेशक, जिला जन संपर्क पदाधिकारी तथा विभागीय पदाधिकारियों ने भाग लिया।
कार्यशाला में मेटा की विशेषज्ञ टीम से आई नेहा माथुर ने साइबर सुरक्षा, डिजिटल गवर्नेंस, विजुअल स्टोरीटेलिंग, रील्स और उभरते हुए सोशल मीडिया फॉर्मेट के साथ-साथ ऑटोमेशन व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रभावी उपयोग पर प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया। इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामुदायिक मानकों और कंटेंट नीतियों को समझाने पर भी विस्तृत जानकारी दी। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में हो रहे तेज बदलावों और प्रशासनिक संचार में इसकी भूमिका पर उपयोगी जानकारी साझा की। सोशल मीडिया पोस्ट की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए कंटेंट क्रिएशन, और टारगेट ऑडिएंस के अनुसार कैसे कंटेंट तैयार किया जाए और उसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जाए इसकी जानकारी दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार के निदेशक वैभव श्रीवास्तव ने की। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को डिजिटल माध्यमों का सुरक्षित और रणनीतिक उपयोग सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि सोशल मीडिया के माध्यम से आमजन को राज्य सरकार की योजनाओं के प्रति जागरुक किया जाए तथा भ्रामक सूचनाओं का खंडन किया जाए।
कार्यशाला में प्रतिभागियों को सोशल मीडिया एनालिटिक्स, कंटेंट सुरक्षा, डिजिटल कैम्पेन की रणनीति और प्रभावी जनसंपर्क तकनीकों का व्यवहारिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया।कार्यशाला में सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के अपर सचिव राजीव कुमार सिंह, संयुक्त सचिव विधुभूषण चौधरी, संयुक्त निदेशक रविभूषण सहाय एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।