जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष... जमकर चले लाठी-डंडे, 1 की मौत, 5 घायल
Friday, Apr 25, 2025-03:13 PM (IST)

Patna News: बिहार के पटना में भूमि विवाद में एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई जबकि मारपीट में पांच लोग घायल हो गए। वहीं घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार, खुसरूपुर थाना क्षेत्र के मालपुर का है। मृतक शख्स की पहचान मुकेश यादव के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मुकेश यादव और उनके कुछ परिवार के लोग खेत पहुंचे। वही उधर से कुछ विरोधी पक्ष के लोग भी पहुंच गए। लाठी डंडे से हमला कर मुकेश यादव व पांच लोगों को घायल कर दिया। आनन-फानन में सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया , जहां रास्ते में ही मुकेश यादव ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है।
इधर घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले की तहकीकात शुरू कर दी। फिलहाल इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।