पटना बाईपास पर हादसा: सवारियों से भरी बस पलटी, 1महिला की मौत.... 45 घायल

Wednesday, Apr 23, 2025-01:55 PM (IST)

Patna Bus Accident: बिहार के पटना से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है जहां यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। वहीं इस भयानक हादसे में एक महिला की मौत हो गई और 45 लोग घायल हो गए। बस के पलटते ही मौके पर यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।

जाम से निकलने के दौरान हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार, घटना बाईपास के पैजामा मोड़ के पास की है। बताया जा रहा है कि बस हजारीबाग से पटना आ रही थी। इसी दौरान बस चालक जाम से बचने के लिए बस को साइड लाइन से निकाल रहा था जिस कारण ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा पलटी। बस में 45 यात्री सवार थे। इस हादसे में बस में सवार  BSF के रिटायर्ड इंस्पेक्टर जयप्रकाश ठाकुर की पत्नी आशा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिस कारण उनकी मौत हो गई। 

बस ड्राइवर की लापरवाही से हुआ हादसा

वहीं बाकी लोगों को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से बस से बाहर निकाला गया। जिसके बाद घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि बस चालक की लापरवाही से यह हादसा हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static