क्रूरता की इंतहा! 5 साल के मासूम को सिर पर कील ठोक मार डाला; मां की गोद में शव डालते बोला-'लो, तुम्हारा बेटा......
Saturday, Apr 19, 2025-10:43 AM (IST)

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जिसे देखने-सुननेवाले के रोंगटे खड़े हो जाएंगे। जहां क्रूरता की सारी हदों को पार करते हुए एक 5 साल के बच्चे की सिर में कील ठोक कर हत्या कर दी गई।
परिजनों ने कहा सिर में कील ठोकर कर दी हत्या
मिली जानकारी के अनुसार, घटना रिफाइनरी थाना क्षेत्र के चकबल्ली गांव स्थित वार्ड नंबर-14 की है। मृतक बच्चे की पहचान गोलू कुमार के रूप में हुई। घटना के संबंध में मृतक बच्चे के परिजनों ने बताया कि गोलू कुमार घर के पास ही एक दुकान से बिस्किट खरीदने गया। कुछ देर बाद पड़ोसी बालकृष्ण सिंह उसकी लाश लेकर आया और गोलू के शव को उसकी मां रिंकू देवी की गोद में डालते हुए कहा कि लो मर गया तुम्हारा बेटा। परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि बच्चे के सिर में कील ठोंककर उसकी हत्या की गई है। बालकृष्ण सिंह और उसके परिवार ने ही गोलू को मारा है। बताया जा रहा है कि जमीन विवाद को लेकर बच्चे की हत्या कर दी गई है।
इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। FSL टीम को बुलाया गया है। पुलिस द्वारा सभी पहलुओं पर छानबीन की जा रही है और दोषी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। फिलहास पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।