पुणे के स्क्रैप व्यापारी की बिहार के जहानाबाद में बेरहमी से हत्या, साइबर शातिरों ने झांसा देकर बुलाया, पहले बनाया बंधक, फिर...

Tuesday, Apr 15, 2025-12:42 PM (IST)

Jehanabad Crime News: बिहार के जहानाबाद जिले से एक दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर महाराष्ट्र के पुणे के एक व्यवसायी की बेरहमी से हत्या  (A businessman from Pune was murdered in Bihar) कर दी गई। दरअसल, 12 अप्रैल को पुलिस को एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ था। वहीं, अब पुलिस ने शव की पहचान कर ली है। मृतक महाराष्ट्र के पुणे का रहने वाला था।

साइबर शातिरों ने झांसा देकर बुलाया

जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान महाराष्ट्र के पुणे के लक्ष्मण साधु शिंदे के रूप में हुई है, जोकि स्क्रैप के व्यवसाय से जुड़े थे। बताया जा रहा है कि लक्ष्मण साधु को साइबर शातिरों ने बड़े व्यवसाय का झांसा देकर पटना बुलाया था। वह चार दिन पहले पटना हवाई अड्डे पर उतरे थे और वहीं से साइबर शातिरों ने उन्हें अगवा किया। फिर उनको नालंदा में बंधक बनाकर रखा था। इसके बाद उनकी हत्या कर शव को जहानाबाद में फेंक दिया गया था। 11 अप्रैल को व्यापारी की गुमशुदगी पटना एयरपोर्ट थाने में दर्ज हुई थी।

पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया

गौरतलब हो कि पुलिस ने बीते शनिवार (12 अप्रैल) को जहानाबाद के बंधुगंज एकंगरसराय सड़क पर घोसी थाना क्षेत्र के मननपुर गांव के समीप व्यक्ति का शव बरामद किया था, लेकिन तत्काल शव की पहचान नहीं हो सकी थी। अब शव की पहचान हो गई है। शव मिलने के बाद पहले घोसी पुलिस इसे एक्सीडेंट केस मान रही थी, लेकिन जांच के बाद मामला कुछ और ही निकला। पता चला कि ये व्यवसायी साइबर फ्रॉड के शिकार हुए हैं। पुलिस के मुताबिक, व्यवसाई की पीट-पीटकर हत्या हुई है। वहीं, इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल, पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static